Azamgarh:मरीज के मौत के बाद गुस्साए परिजनों का हॉस्पिटल के बाहर हंगामा,

After the death of the patient, the angry family members created a ruckus outside the hospital, accusing the doctor of negligence in treatment. The patient had undergone an operation for kidney stone. Senior officials arrived at the spot with the police force, the case is of Rama Hospital of Sidhari police station area.

Azamgarh:मरीज के मौत के बाद गुस्साए परिजनों का हॉस्पिटल के बाहर हंगामा, डॉ पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप। पथरी का कराया था ऑपरेशन। मौके पर पुलिस बल संग पहुंचे आलाधिकारी, सिधारी थाना क्षेत्र के रमा हॉस्पिटल का मामला।

बता दे कि जीयनपुर थाना क्षेत्र के कंजरा दिलशादपुर निवासी बिन्दु देवी ने अपने पति भुवाल चौहान की पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन के लिए कई दिन पूर्व नरौली स्थित रमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉ अमित सिंह की लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई।

बस इसी बात को लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर रोड पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर पुलिस बल तैनात हो गई। मौके पर जिले के आलाधिकारी भी पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button