विधि-विधान से पूजी गई मां काली
Mother Kali was worshipped with rituals

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:,स्थानीय विकास खंड लालगंज क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव में सात दिवसीय मां काली पूजन विधि विधान से हुआ सम्पन्न,कई वर्षों से चली आ रही काली पूजन की परम्परा का मिर्जा आदमपुर ग्रामवासियों ने रविवार को विधि विधान से पूंजी गईं मां काली।हवन ,पूजन तथा आरती कर लोगों ने कुल देवी मां काली से अपनी सन्तति के कल्याणार्थ प्रार्थना की। मां काली धाम मिर्जा आदमपुर में लोगों की विशेष आस्था है । श्रद्धा से लोग मां की उपासना करते हैं। एक सप्ताह चलने वाली मां काली की पूजा में गांव की महिलाएं सुबह-शाम धूप दीप आरती लगातार करती हैं, प्रकांड पुरोहित द्वारा सात दिवसीय दुर्गा सप्तति का पाठ किया जाता है, ग्रामीणों ने बताया कि कुल देवी मां काली का पूजन पूर्वजों के जमाने से चला आ रहा है जिसका सब ग्रामीण निर्वहन आज भी श्रद्धा से कर रहे हैं मां की कृपा समस्त गांव वासियों पर सदैव बनी रहती है,इस अवसर पर अरुण सिंह, राजबहादुर सिंह,रामश्रय सिंह, रामवंश सिंह,इंद्रजीत सिंह, साहबलाल, राजबहादुर यादव, शुभम सिंह, रामजीत सिंह, अजय सिंह,बबलू सिंह, सुमित सिंह, अभिषेक सिंह,एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।



