कुएं में गिरी गाय, घंटों मशक्कत के बाद निकला गया बाहर
फायर ब्रिगेड की टीम, सभासद व स्थानीय लोगों ने की कुएं से गाय को बाहर निकालने में मदद
भदोही। नगर के वार्ड नं.26 नूरखांपुर मोहल्ले के चौक में स्थित कुएं में सोमवार को एक गाय गिर गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत कर कुएं में गिरी गाय को बाहर निकाला।दरअसल चौक के पास एक गाय चर रही थी। चरते-चरते वह गाय पास में स्थित कुएं में जा गिरी। इसकी जानकारी होने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी होने पर वार्ड के सभासद अबरार अहमद व बाजार सलावत खां वार्ड के सभासद सुफियान अंसारी भी पहुंच गए। उनके द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मी, मोहल्ले के लोग व दोनों सभासद कुएं में गिरी गाय को बाहर निकालने में लगे रहे। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से कुएं में गिरी गाय को बाहर निकाला गया।