आजमगढ़:समाप्त हुई ग्रीष्मकालीन छुट्टियां विद्यालय खुलते ही बच्चे पहुंचे स्कूल खिले बच्चों के चेहरे
Azamgarh: Summer holidays ended, children reached school as soon as school opened, children's faces lit up
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां समाप्त होते ही विद्यालय खुल गए। विद्यालय खुलते ही बच्चे आज पहले दिन अपने ड्रेस में मुस्कुराते हुए स्कूल पहुंचे। यह वाक्या है प्राथमिक विद्यालय बसीरपुर और प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक फर्स्ट और सेकंड तथा प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर (सियरहां), रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध, बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज पटवध कौतुक का जहां नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी ड्रेस में हंसते खिलखिलाते हुए विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन कार्य प्रारंभ हुआ। हालांकि ग्रीष्मकालीन छुट्टी समाप्त होने के बाद आज बच्चों के लिए स्कूल का पहला दिन था इसलिए बहुत ज्यादा बच्चों की संख्या नहीं दिखी लेकिन धीरे-धीरे यह बच्चे अपनी पूरी संख्या में आना शुरू कर देंगे। अभी तो कुछ बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल तो कहीं फुआ के घर ग्रीष्मकालीन अवकाश का लुफ्त लेने गए हुए हैं और वापस नहीं आए लेकिन धीरे-धीरे परिजनों द्वारा बच्चों को घर पर लाकर विद्यालय भेजने का काम किया जा रहा है। अब एक बार फिर गार्जियन के ऊपर फीस किताब काफी ड्रेस का बोझ पड़ेगा बहुत सारे गार्जियन तो अप्रैल से में माह तक ही एडमिशन से लेकर ड्रेस फीस किताब काफी ले चुके थे। लेकिन कुछ अभिभावकों ने शिथिलता दिखाई थी जिनको अब किताब ,कॉपी, ड्रेस लेना होगा और उनकी जेबें हल्की हो जाएगी। सड़क और विद्यालय पर बच्चों के आने जाने से चहल-पहल हो जाएगी। अब अभिभावकों को बच्चों के शोर शराबे से थोड़ा राहत मिलेगी। वही अपने-अपने विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक संतराम, राजू कनौजिया, सिकंदर यादव, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।