पति ने धारदार हथियार से पत्नी की कर दी हत्या
खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए खा लिया सिंदूर, अस्पताल में भर्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव में बुधवार को पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद सिंदूर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मायके वालों की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
उक्त गांव निवासी रोहित बिंद पुत्र रामसजीवन बिंद का आज सुबह के करीब 7 बजे अपनी पत्नी बसंती
(25 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान रोहित ने चाकू से अपनी पत्नी के गले पर हमलाकर दिया। जिसके चलते विवाहिता की मौत हो गई। मृतका का पति घटना को अंजाम देने के बाद सिंदूर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस, फॉरेंसिक टीम, मजिस्ट्रेट व पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां पर उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। जानकारी होते ही मिर्जापुर जनपद के चिन्ह थाना क्षेत्र के डडिया चंदेल गांव निवासी मृतका के परिजन भी पहुंच गए। मृतका के भाई धर्मराज बिंद ने बताया कि 27 मई 2022 को बहन की शादी हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहन के ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी और आज उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय थाना में आरोपी पति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 80 (2), 85 एवं 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।