हाजी आज़ाद खां ने खलीफा हाफिफ अशफ़ाक़ व पत्रकार आफताब अंसारी को किया सम्मानित
इंसानियत, भाईचारा लोगो की मदद करना कर्बला से मिला हमें दर्स: हाजी आज़ाद खां बापू
भदोही। मोहर्रम की सातवीं तारीख को मोहल्ला जमुंद से अखाड़ा मोहम्मदिया अपनी पूरी शानो शौकत के साथ निकला। अखाड़ा में खिलाड़ियों ने कला कौशल का प्रदर्शन के शहीदाने कर्बला को खेराजे अक़ीदत पेश कर रहे थे। अखाड़ा देर रात मोहल्ला गोरियाना मैदान से निकल कर मोहल्ला कजियाना शरीफ पहुंचा जहां पर खुद्दामे हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला हज ट्रेनर हाजी आज़ाद खां ने खलीफा हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी व सरपरस्त पत्रकार आफताब अंसारी को साफा बांधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया तो वहीं पत्रकार शानू खां ने दोनों लोगो को इत्र पेशकर अखाड़ा को खुशबुओं से मोअत्तर कर दिया। इस मौके पर हाजी आज़ाद खां ने कहा कि मजहबे इस्लाम के गुलशन को नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने कुनबे के साथ कर्बला की धरती से अपने खून से सींचना जो यह गुलशन दुनिया मे महकता हुआ नजर आ रहा है। मोहर्रम का पर्व हमें इंसानियत लोगो की मदद तथा लोगो के साथ अच्छा बर्ताव करने का दर्श देता है। कहा अखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा कला कौशल का प्रदर्शन कर कर्बला में हुए जंग को दर्शाया जाता है।