कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज: वसीम
आगामी 15 अगस्त तक हम बूथ स्तर तक कमेटियां कर लेंगे गठित
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जिला कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है। अब शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
उक्त बातें श्री अंसारी पार्टी के जिला कैंप कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को जनपद का पदभार ग्रहण समारोह श्यामधर स्मारक कठौता, गोपीगंज में अपराह्न 3 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ राजेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह व दयाशंकर पांडेय मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कुशल नेतृत्व में व जननायक राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को समाहित करते हुए एवं प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक हम बूथ स्तर तक कमेटियां गठित कर लेंगे।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन, राजेश्वर दूबे,व नाजिम अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
चित्र परिचय: पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष।