मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में तनाव, नौ वाहन क्षतिग्रस्त
Raebareli: Tension between two parties during Moharram procession, nine vehicles damaged
रायबरेली, 5 जुलाई — रायबरेली और अमेठी की सीमा पर स्थित आडी मजरे कुढ़ा गांव में शुक्रवार रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। जुलूस के दौरान शोर-शराबे को लेकर आपत्ति जताने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेठी जनपद के पूरे फाजिल गांव से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था, जो रायबरेली के आडी मजरे कुढ़ा गांव तक पहुंचा। गांव में प्रवेश करते समय कुछ ग्रामीणों ने शोर पर आपत्ति जताई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बवाल शुरू हो गया।
इस दौरान उपद्रवियों ने सात बाइक और दो ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर डायल 112 और नसीराबाद व गौरीगंज (अमेठी) थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस के अनुसार, तनाव बढ़ता देख कुछ देर के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। वर्तमान में गांव में शांति है और पुलिस तैनात है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अमेठी से आए लोगों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।