सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आजमी व्दारा किया गया भिवंडी मनपा चुनाव समिति का गठन
SP state president and MLA Abu Azmi formed the Bhiwandi Municipal Corporation election committee
हिंद एकता टाइस्म भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व मुंबई के विधायक अबू आसिम आजमी ने भिवंडी मनपा के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति स्पष्ट की। आजमी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार सपा भिवंडी मनपा में सत्ता स्थापित कर महापौर बनाएगी। इससे साफ जाहिर होगया है कि समाज वादी पुन:अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ।आजमी ने कहा कि भिवंडी से ही समाजवादी पार्टी की राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी। और यहां से कई बार हमारे विधायक महाराष्ट्र विधानसभा तक पहुंचे हैं। भिवंडी का विकास होना चाहिए, इसी सोच के साथ रईस शेख को भायखला से यहां लाया गया और वे अच्छा काम भी कर रहे हैं।” मनपा चुनावों की तैयारी के तहत अबू आज़मी ने एक चुनाव समिति के गठन की घोषणा की, जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रईस शेख, अजय यादव और अरफात शेख को शामिल किया गया है। यह समिति आगे चलकर ११ सदस्यों की होगी और मनपा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। उन्होंने पिछली बार के चुनाव में विश्वासघात का जिक्र करते हुए कहा कि सपा भले ही बड़ी पार्टी थी, लेकिन भीतरघात के चलते महापौर पद तक नहीं पहुंच सकी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर चुनाव के दौरान “घोड़ा बाजारी” (खरीद-फरोख्त) भी होती रही है। इस बार उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी बड़ी संख्या में सीटें जीतकर महापौर बनाएगी, आज़मी ने भिवंडी और गोवंडी दोनों सीटों पर सपा की मजबूत पकड़ का दावा करते हुए कहा, “मदनपुरा भी हमारा इलाका है। पार्टी में वही लोग रहेंगे जो संगठन के लिए ईमानदारी से काम करें। उम्मीदवार पार्टी तय करेगी और सबको साथ लेकर चलना होगा।”
मराठी और हिन्दी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर पूछे गए सवालों पर अबू आज़मी ने कहा, “जो लोग बाहर से पढ़ाई करके आते हैं, उन्हें मराठी भाषा नहीं आती है।” हालांकि पत्रकारों के तीखे सवालों से असहज होकर उन्होंने बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ दी और मंच से चले गए। अबू आज़मी ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा, “सपने बड़े देखने चाहिए। समाजवादी पार्टी का सपना है कि भिवंडी का चहुंमुखी विकास हो और यहां की जनता को एक सशक्त नेतृत्व मिले।”