“एक पेड़ मां के नाम 2.0 ” महाअभियान के तहत मण्डल महामंत्री ने किया पौधरोपण
रिपोर्ट :चन्द्रेश यादव
अतरौलिया (आजमगढ़),
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए आज ग्राम पंचायत अतरौलिया की बंजर भूमि पर वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस अभियान में दीपक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अतरौलिया एवं मंडल महामंत्री (अतरौलिया) ने स्वयं वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि यह हमारी मातृभक्ति और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
दीपक सिंह ने सभी लोगों से अपील की कि वे भी एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम पर जरूर लगाएं और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। उन्होंने कहा –
“हर पेड़ एक जीवन है, और हर पौधा भविष्य की सांस है।”
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर बिन्देसरी राजभर, महेन्द्र राजभर, गांगुली राजभर, रामचेत राजभर सहित आदि लोग मौजूद रहे।



