Breaking Azamgarh:आजमगढ़ में युवक के अपहरण और फिरौती का मामला,गंभीरपुर थाने में कई लोगों के खिलाफ तहरीर

Azamgarh: Case of kidnapping and ransom of a youth, complaint lodged against several people in Gambhirpur police station

आजमगढ़ |गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें गांव के ही एक युवक को लखनऊ से अगवा कर मारपीट करने और फिरौती वसूलने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष ने गंभीरपुर थाने में इस संबंध में विस्तृत तहरीर देकर न्याय की मांग की है।कमरावा गांव निवासी आवाज अहमद उर्फ मिस्टर पुत्र एकलाख ने गंभीरपुर थाने में दर्ज कराई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 8 जुलाई 2025 की शाम लगभग 4 बजे, गांव के ही कुछ लोग जबरन उसके पुत्र साजिद को लखनऊ से उठाकर गांव लेकर आए। पीड़ित के अनुसार, इन लोगों ने रास्ते में साजिद के साथ मारपीट की और उसे धमकाते हुए कमरावा लाए।तहरीर में जिन लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, उनमें नेशात पुत्र मोबिन, आजम व अंजर पुत्र नेशात, फराज आदि शामिल हैं। इनके साथ ही 10-12 अज्ञात लोग भी इस घटना में सम्मिलित बताए जा रहे हैं। आवाज अहमद का कहना है कि इन लोगों ने उनके छोटे पुत्र उम्र से ₹50,000 की फिरौती भी वसूल की, जिसे पीड़ित के खाते में जबरन ट्रांसफर कराया गया।इतना ही नहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी लेने की कोशिश की तो आरोपितों ने उन्हें गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी।घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है और उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। गंभीरपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  यह एक ब्रेकिंग समाचार है कुछ समय बाद विस्तार पूर्वक समाचार और वीडियो आप तक पहुंचाया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button