आजमगढ़:मार्ग के किनारे कार खड़ी कर खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत

Azamgarh: An unknown vehicle hit a young man standing with his car parked on the side of the road and he died

दीदारगंज/आजमगढ़:गुरुवार दिन में लगभग ज्ञारह बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के अपनावें गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह उम्र लगभग50वर्षपुत्र स्व चंद्रिका सिंह गुरुवार को दिन में लगभग ज्ञारह बजे अपने घर से पूरब दिशा में लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर मार्टिनगंज गम्भीरपुर मार्ग पर सुरहन गांव को जाने वाले सम्पर्क मार्ग के पास कार से उतरकर खड़े थे तभी अचानक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया सूचना पर ग्रामीणों ने गम्भीर रुप से घायल सत्येन्द्र सिंह को उपचार हेतु मार्टिनगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दीदारगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।मृतक तीन भाइयों में तीसरे नम्बर का था।मृतक घर पर रहकर खेती बारी का काम देखता था इनके पास दो बच्चे हैं एक पुत्र तथा एक पुत्री पत्नी सुनीता सिंह तथा परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button