आजमगढ़:सड़क किनारे खेल रहे 6 वर्षीय मासूम की कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी पर सवाल
A 6-year-old innocent playing on the roadside died a painful death after being hit by a car, magistrate questions the vehicle written
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण भवन के पास शुक्रवार की शाम समय लगभग 7:00 बजे एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय मासूम की जान चली गई। रवि, पुत्र दीपक (उम्र लगभग 6 वर्ष), सड़क किनारे खेल रहा था, जब एक कार ने उसे कुचल दिया। यह कार ‘मजिस्ट्रेट’ लिखी बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंग्रेजी शराब की दुकान के पास बाँसफोर समाज के लोग रहते है उनके घरों के बगल में यह गाड़ी खड़ी थी। कार से कुछ लोग उतरे और शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसी वाहन में बैठकर सेवन करने लगे। इसी दौरान बच्चा वाहन के समीप ही खेल रहा था। तभी चालक ने बियर पीते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे रवि गाड़ी के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और गाड़ी को घेर लिया। मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार अजय प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।गंभीर रूप से घायल रवि को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रवि दो भाई-बहनों में बड़ा था। उसके पिता दीपक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां सीमा का रो-रो कर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कर में बीयर और दारू भी पड़ी हुई थी और प्रशासन से आरोपी वाहन चालक और उसमें सवार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की जांच जारी है।