आजमगढ़:पूर्व कैबिनेट मंत्री पशुपति कुमार पारस का 73 वाऺ जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया:शिवमोहन शिल्पकार

Azamgarh: Former Cabinet Minister Pashupati Kumar Paras' 73rd birthday was celebrated with great pomp: Shivmohan Shilpkar

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं गरीबों वंचित शोषितों दलित वर्गों के मसीहा माननीय पशुपति कुमार पारस जी का 73वां जयंती समारोह पार्टी के कैंप कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर धूमधाम से मनाया गया उनके चित्र पर मिष्ठान करते हुए सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक स्वर में कहा कि जियो हजारों साल और साल के हो पचास हजार दिन सभी लोगों ने जोरदार नारेबाजी के साथ पार्टी के गतिविधियों पर मजबूत कार्य करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश कैसे उच्चवर्गकृति के नेता हैं माननीय पारस जी इनके स्मरण से ही सामाजिक गतिविधियों में जन जागृत करने की ताकत बढ़ जाती है और बिहार प्रदेश में सात बार विधायक वह एक बार विधान परिषद चार बार कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार के साथ 17वीं लोकसभा के सांसद सदस्य एवं देश के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री 2024 तक थे इनके द्वारा हमेशा छोटे से बड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं इनकी वजह से स्वर्गीय रामविलास पासवान की कमी नहीं खलती है देश में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक नीति नैतिकता जनहित में समर्पित रहने वाली पार्टी है आगामी बिहार के चुनाव में अपनी पार्टी मास्टर किंग साबित होगी इनके नेतृत्व में निश्चित रूप से सामाजिक आर्थिक राजनीतिक लोकतंत्र को मजबूत किया जा रहा है हम लोग इन के लिए ईश्वर से कामना करते हैं कि इनकी आयु को वृद्धि करें और ताकि समाज में जो सामाजिक कार्य अधूरा है उसे पूरा किया जा सके इनके जन्मदिन की संपूर्ण उत्तर प्रदेश के तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं बधाई एवं मंगलमय की कामना करते हैं ! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नूरसबा एवं संचालन पुष्पा गौतम ने किया !कार्यक्रम मेंउपस्थित सर्वश्री:-जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, लोकसभा प्रभारी ब्रह्मदेव राय, सिकंदर गौतम, प्रवीण गौतम, रामलाल चौहान, रामबचन चौहान, गणेश चौहान, रंजीत राय, जिला अध्यक्ष मऊ शालू चौहान, मुन्नी यादव, पिंकी कनौजिया, मनीता गोंड, संगीता गौतम, सरिता राजभर, रेखा गौतम, सविता गौतम समेत सैकड़ो सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button