Mau news:पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया मोहम्मदाबाद गोहना का दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया संगठन मजबूत करने का संदेश।
Mau :Mau. Former minister of Uttar Pradesh government and senior Congress leader Naseemuddin Siddiqui visited Mohammadabad Gohna on Tuesday. During this, he inaugurated the Block Congress office and addressed the Congress workers present from divisional level to booth level. Addressing the workers, Naseemuddin Siddiqui said that the party will be strong only when the workers work with dedication at the block, sector and booth level. He also said that in the coming times, organizational reforms and ground level dialogue are very important to strengthen the Congress again in Uttar Pradesh.
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को मोहम्मदाबाद गोहना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुएनसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगी जब ब्लॉक, सेक्टर और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता निष्ठा से काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को फिर से उत्तर प्रदेश में मजबूती दिलाने के लिए संगठनात्मक सुधार और जमीनी स्तर पर संवाद बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि “कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है। जब तक बूथ स्तर पर संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक जमीनी स्तर पर परिवर्तन संभव नहीं है।” उन्होंने संगठन को धार देने के लिए हर स्तर पर सक्रिय भागीदारी की अपील किया। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नि वर्तमान संगठन महासचिव अनिल यादव ने मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की मजबूती पर दिया जोर दिया।इस कार्यक्रम में मंडल स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान संगठन महासचिव अनिल यादव जिला कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक अमिताभअनिल दुबे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामप्यारे यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में एकजुटता दिखाई।
कार्यक्रम में हरिश्चंद्रयादव ,ओमप्रकाश ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी ,घनश्यामसहाय, उमाशंकर सिंह, कैलाशचौहान, छोटेलाल, रमन पांडेय, हाफिजुररहमानअंसारी, साधनाश्रीवास्तव ,शिवाजीकनौजिया, शीलाभारती, आदि लोग रहे उपस्थित रहे।