भदोही:शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी:नितिन सिंह
It is important to keep the body healthy and the environment clean - Nitin Singh - Chief Manager, Bank of India, Bhadohi
भदोही! भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा थानीपुर, इब्राहिमपुर, सिंहपुर, ज्ञानपुर, देवनाथपुर नेशनल तिराहा, फूलन देवी तिराहा होते हुए बैंक ऑफ इंडिया शाखा भदोही पहुंची।वहां पहुँचने पर मुख्य प्रबंधक नितिन सिंह बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों का फूल माला से जोरदार स्वागत किया। नितिन सिंह ने कहा कि जिस तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व्यायाम करते हैं उसी तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्ष लगाते हैं। सभी लोग आसपास के काम साइकिल से या पैदल करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। जितनी देर हम साइकिल चलाते हैं उतनी देर मोटरसाइकिल व कार से निकलने वाले प्रदूषण को भी रोकते हैं और साथ ही साथ भविष्य के लिए ईंधन भी बचाते हैं। नितिन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर स्टेशन रोड, कल्लन शाह तकिया, अजीमुल्लाह चौराहा, लिप्पन तिराहा, अहमदगंज, राजपुरा, रामरायपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए समाजसेवी दिनेश सिंह के आवास पर इसका समापन हुआ.साइकिल यात्रा में सीए श्रीराम यादव, घनश्याम दुबे, सरफराज अहमद, आरिफ, अखिलेश यादव, पुनीत सिंह, अनमोल सिंह, अखिलेश सिंह, प्रमोद मौर्या, अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल, फैज आलम, अनिल बिंद, मैनू अली समेत आदि रहे।