पुलिस मुठभेड़ में जहरखुरानी गिरोह के 3 पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
Three prize-winning accused of the poisoning gang arrested in a police encounter
औराई,भदोही। स्थानीय थाना व जनपदीय सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 पुरस्कार घोषित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में2 अभियुक्त के पैर में गोली लगी। पुलिस ने कब्जे से 2 नाजायज तमंचा 315/12 बोर व खोखा कारतूस तथा पंजीकृत अभियोग से संबंधित सामान बरामद किया।
बीते 10 जुलाई को वाराणसी ड्यूटी जाने के लिए औराई चौराहे पर एक बलेनो गाड़ी में बैठे ऋषभ कुमार ठठेरा निवासी वार्ड नं. 4 मुख्य बाजार खमरिया को तीन आरोपियों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर पाकेट में रखा हुआ मोबाइल नथिंग फोन वन, गले में पहने हुए चांदी की चैन निकाल कर गंजारी में बन रहे नवनिर्मित स्टेडियम के पास नीचे उतारकर चले गए। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर 20 जुलाई को थाना औराई पर मुकदमा धारा 123, 303(2) बीएनएस में दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। 20/21 जुलाई की रात्रि में थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय थाना व जनपदीय सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिरों की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अंतर्जनपदीय अभियुक्तों आकाश यादव गुलशन पुत्र देवन यादव निवासी मनेगा का पूरा महाराजगंज जनपद आजमगढ़ (15 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित), अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद पुत्र स्व.हनुमान निषाद निवासी शंभूपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ (25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित) व विपिन प्रजापति पुत्र जयशंकर प्रजापति निवासी अरसिया बाजार थाना सरपतहा जनपद जौनपुर/बस्ती भुजबल बसई थाना अहरौला
(5 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित) को औराई तहसील के पास ग्राम भैदपुर से गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा से संबंधित एक मोबाइल टच स्क्रीन नथिंग कंपनी, एक अंगूठी पीली धातु, 2 अंगूठी सफेद धातु जिस पर मूंगा लगा हुआ है। एक चैन पीली धातु बरामद हुआ है।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त आकाश यादव के बाएं पैर में घुटने के नीचे व अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है। जिनके समुचित इलाज के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने तथा नाजायज तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस बरामद होने के संबंध में थाना औराई पर धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए
विधिक कार्रवाई की जा रही है।