जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव का जिला जेल निरीक्षण

Important information was given to the prisoners by organizing legal literacy and awareness camps

भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तरुणिमा पांडेय ने सोमवार को जिला कारागार ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। जहां पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान जेल में निरुद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। बंदियों को नि: शुल्क सरकारी अधिवक्ताओं के बारे में जानकारी दी गई। जेल में पूर्व से संचालित प्रिजन लीगल एंड क्लीनिक का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तरुणिमा पांडेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान महिला बंदियों से उन्होंने मुलाकात की। इनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा विधिक सलाह दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के बारे में सभी को जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस मौके पर डिप्टी जेलर व असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भदोही आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button