आजमगढ़:युवक के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी से रिश्तेदारों से की जा रही ठगी, पुलिस जांच में जुटी
Azamgarh,Azamgarh: Ahraula. An unknown person has created a Facebook ID in the name of Virendra Kumar, son of late Ram Asare, a resident of the local police station area, and has been sending messages to his relatives and friends continuously for the past 5 days.
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:अहरौला। स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम आसरे ग्राम भोगाईचा ने के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेसबुक आईडी बनाकर करीब 5 दिनों से लगातार उनके रिश्तेदारों व इनके मित्रों के पास लगातार मैसेज किया जा रहा है और उनसे मैसेज पर पासबुक आईडी आधार कार्ड पैन कार्ड के अतिरिक्त लगातार उनसे पैसों की मांग की जा रही है रिश्तेदारों ने इसकी सूचना प्रार्थी वीरेंद्र कुमार को दी और बताया की तुम्हारी फेसबुक आईडी से हमारे पास मैसेज आ रहा है और पैसा मांगा जा रहा है जिसके बाद आनन फानन में प्रार्थी विनोद ने इसकी सूचना अहरौला थाने पर दी और कार्यवाही की मांग की । वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मैं सऊदी अरब रहता हू लेकिन मौके पर अभी घर आया हुआ हूं जैसे ही मुझे इसकी जानकारी हुई कि मेरे नाम से कोई फर्जी आईडी बनाकर लोगों के पास मैसेज करके पैसा और उनका आधार कार्ड पैन कार्ड व पासबुक आईडी मांग रहा है तो मै तुरंत थाने पर आया हूं और इसकी लिखित सूचना थाने थाने पर दी है मुझे डर है की कहीं भविष्य में ऐसा ना हो कि यह व्यक्ति मेरे नाम से कोई फर्जी या कोई गलत काम करता है तो मैं उसमें फंस जाऊं । सूचना देने के बाद प्रार्थी ने पुलिस से जांच कार्यवाही की मांग की है।और वही जब इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।