आजमगढ़:पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Azamgarh news:Police arrested the wanted accused in dowry murder case and sent him to jail.
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वहीं विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करा के जांच कराने की मांग की ।इस दौरान मंगलवार को भारी संख्या मृतिका के मायके की महिलाएं और पुरुष रानी की सराय थाने पर इकट्ठा हुई। वही दो दिन बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी के रंजीत की शादी 15 मई 2021 को कंधरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी रामभुवन की पुत्री अंजलि 23 वर्ष के साथ शादी हुई थी । वही विवाहिता ने सोमवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतिका अंजलि की मां ने बताया कि ससुराल से सूचना मिली कि वह फांसी पर लटक करके आत्महत्या कर लिया पिता रामभवन ने बताया कि ससुराल के लोग दहेज के एवज में एक लाख नकद , मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे जिसके लिए मेरी पुत्री को गला दबा करके मार दिया । रानी की सराय थाने में पिता की तहरीर पर मृतिका के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं बुधवार को पति रंजीत पुत्र राधे , ससुर राधे पुत्र दलसिंगार ,सास चनौती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।