Azamgarh :साइबर फ्राड का रूपया वापस पाकर पुलिस का किया धन्यवाद
साइबर फ्राड का रूपया वापस पाकर पुलिस का किया धन्यवाद
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक श्याम कन्हैया निवासी ग्राम जैतीपुर थाना बरदह जिला आजमगढ़ को कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक पर आवेदक के रिश्तेदार की फोटो लगाकर फेक आई0डी0 बनाकर विदेश में पुलिस द्वारा पकड लिये जाना बताकर सहायता के लिए आवेदक से पैसा ट्रांसफरा करा लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना बरदह पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी गयी है। थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 3310325xxxxxxxxx है। क0आ0 विद्यासागर वर्मा थाना बरदह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 74499/- रू0 होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का फ्राड हुआ पैसो में से 74499/- रूपये आवेदक के बैंक खाता में वापस करा दिया गया है।
साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बरदह के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर विद्यासागर वर्मा द्वारा आवेदक श्याम कन्हैया उपरोक्त के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक के खाते से स्थानान्तरित हुए रूपया अभियुक्त के बैंक खाता में होल्ड कराया गया तथा मा0 न्यायालय के आदेश से वापस आवेदक के बैंक खाते में वापस करा दिया गया। आवेदक द्वारा अपने रूपये पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया।