Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा के साथ 02 गिरफ्तार
चेकिंग के दौरानअवैध असलहा के साथ 02 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 26.7.25 को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान महामण्डलेश्वर मन्दिर ग्राम गौरा से 02 व्यक्ति विवेक कुमार पुत्र योगेन्द्र ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ को एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस तथा 2. साहुल कुमार पुत्र राममूरत निवासी अहियाई थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिदा कारतूस 315 बोर व एक अदद रायफल 303 के साथ समय 13.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 386/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत करते हुए विवेचना उ0नि0 रामगोपाल त्यागी द्वारा प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।