आजमगढ़:युवती ने पुल से नदी में लगाई छलांग वहां मौजूद लोगों ने बचाई जान
Azamgarh news:The girl jumped from the bridge into the river and the people present there saved her life
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत रामपुर मडया मोहल्ले की निवासीनी शोभा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री अजय कुमार ने नरौली पुल से नदी में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया लेकिन वहां देख रहे राहगिरों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूद कर युवती को किसी तरह बचा लिया और इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। युवती की मां लल्ली देवी ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने यह कदम उठाया। अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए थे।