Azamgarh :छेड़खानी के आरोप में बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
छेड़खानी के आरोप में बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी वादीनी की पुत्री उम्र लगभग 3 वर्ष है घर के पास खेल रही थी कि तभी एक बाल अपचारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरी पुत्री को खंडहर मकान के तरफ ले जाकर छेडखानी करने का प्रयास किया जब मेरी पुत्री चिल्लाई तो छोड कर भाग गया के सम्बन्ध दिनांक 29.07.2025 को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0303/2025 धारा 74 बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट बनाम एक बाल अपचारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना म0उ0नि0 लक्ष्मी शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही है ।आज मंगलवार को म0उ0नि0 लक्ष्मी शुक्ला मय हमराह के द्वारा मुकदमा उफरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को उसके घर ग्राम घाघरा लाटघाट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से समय करीब 12.10 बजे नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।