आजमगढ़:संदिग्ध परिस्थितयों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Azamgarh news:A young man committed suicide by hanging himself under suspicious circumstances, police engaged in investigation

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़ :स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसगांव में पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक युवक ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक की आत्महत्या की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान राहुल अग्रहरि (22 वर्ष) पुत्र विजय अग्रहरि के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को भोजन करने के बाद बगल के ही अवनीश मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा के घर सोने गया था। सुबह करीब 7 बजे जब उसके पिता विजय अग्रहरि ने कई बार फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिला, तो वे चिंतित हो उठे। करीब 8 बजे वह चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और खिड़की से झांककर देखा तो राहुल पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ था।सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है। मृतक राहुल तीन भाई-एक बहन में सबसे बड़ा था और पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार, वह कुछ दिनों से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से पीड़ित था। परिवार में किसी को भी इस दुखद कदम की कल्पना नहीं थी। मां प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल शोकाकुल हो गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button