देवरिया: जल निकासी की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपर जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से की वार्ता

To solve the problem of water drainage, the Municipal Council President held a discussion with Additional District Magistrate Gyanendra Singh

देवरिया।बरहज देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की सीमा में स्थित बायपास रोड पर स्वीकृत राम जानकी मार्ग के द्वारा बरहज में वर्षों से जल निकासी की समस्या के निराकरण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने औपचारिक वार्ता अपर जिला अधिकारी प्रशासन ज्ञानेंद्र सिंह से किया बैठक में अधिशासी अधिकारी देवरिया पी ओ डुडा संजय तिवारी राम जानकी मार्ग के ठेकेदार टी सुब्रमण्यम अधिशासी अधिकारी अवर अभियंता, नगर पालिका गौरा बरहज, उपस्थित रहे राम जानकी मार्ग के कॉन्टैक्टर सुब्रमण्यम व नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के सभी बाईपास मार्ग से होकर निर्माणाधीन मार्ग के बगल में जल निकासी समस्या के निराकरण के लिए नाला निर्माण कराया जाए जिससे नगर पालिका के नाली और नालो को जोड़ने मिलाने में मदद मिल सके जिस पर उनके द्वारा सहमति व्यक्त की गई, जल निकासी के निराकरण है हुई वार्ता की पृष्ठभूमि में भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान जी के आयोजकत्व की भूमिका में रहे नगर में विकास के पुनीत कार्य के लिए नगर पालिका की ओर से माननीय मंत्री कमलेश पासवान जी के प्रति नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button