सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी मे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का हुआ शुभारंभ, अब जांच के लिए भटकना नहीं होगा।

घोसी।मऊ। क्षेत्रीय जनता को अब स्वास्थ्य जांच के लिए निजी लैबों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन गुरुवार को अधीक्षक डॉ. एच.के. पंकज ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने इसे आम जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यूनिट में कुल 73 प्रकार की जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ. पंकज ने बताया कि यह घोसी क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य विभाग का उपहार है। अब सीएचसी में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफॉयड, एचआईवी, टीबी, केएफटी सहित अन्य जांचों के लिए अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल मरीजों के समय और धन की बचत होगी बल्कि सटीक एवं त्वरित इलाज की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।
पूर्व अधीक्षक डॉ. एस.एन. आर्या ने कहा कि यह यूनिट क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी।अब जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों और स्टाफ दोनों को आपसी सहयोग के साथ काम करना होगा तभी यह केंद्र अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर सकेगा।
उद्घाटन समारोह को डॉ. जे.एच. चौधरी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सारिक व डॉ. वाजिद जावेदखान, डा अतुल शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने इस आधुनिक यूनिट के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण व शहरी मरीजों को अब गुणवत्तापूर्ण जांच की सुविधा नजदीक ही मिल सकेगी।
कार्यक्रम में अरविंदकुमार यादव,जुगेशनिषाद अशोककुमार चौहान, सूबेदार, जगधारीसिंह, शिव कुमार, अजयकुमार, शकुंतला समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button