उमर अंसारी गिरफ्तार संपत्ति हासिल करने के लिए फर्जी वाले की साजिश का भंडाफोड़
Umar Ansari arrested: Fraud conspiracy to acquire confiscated property exposed, plan to usurp property worth Rs 10 crore by misleading the court, petition filed by forging mother's signature
जखनिया, गाजीपुर।जनपद गाजीपुर पुलिस ने जालसाजी और कूटरचना के गंभीर मामले में माफिया सरगना (मृत) मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने जब्त की गई करोड़ों की संपत्ति को फर्जी तरीके से हासिल करने की सुनियोजित साजिश रची थी।यह संपत्ति गाजीपुर शहर के मुहल्ला देवकी बल्लभ दास स्थित है, जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। उक्त संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत 06 दिसंबर 2021 को जब्त किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जारी आदेश के विरुद्ध आरोपी ने प्रत्यावेदन दाखिल किया, जिसे 21 सितंबर 2023 को खारिज कर दिया गया। न्यायालय से भी राहत न मिलने पर 11 मार्च 2025 को संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में निहित करने का आदेश पारित कर दिया गया।
इसके बावजूद उमर अंसारी ने अपने वकील लियाकत अली के साथ मिलकर अपनी मां अफसा अंसारी (जो 50 हजार रुपये की इनामी एवं फरार है, साथ ही जिसके विरुद्ध लुक आउट नोटिस भी जारी है) के फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में झूठी याचिका दाखिल की। जांच में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को भी ठेस पहुंची।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मुहम्मदाबाद में अपराध संख्या 245/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।फिलहाल पुलिस ने उमर अंसारी को पूछताछ के बाद विधिसम्मत तरीके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।