आजमगढ़:युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव एवं संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन

(सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट)

आजमगढ़:युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ के तत्वाधान में ‘‘एक भारत श्रेठ भारत‘‘ के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव में मण्डल के तीनों जनपदों आजमगढ, मऊ एवं बलिया के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ संजय कुमार सिंह द्वारा माॅ वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए ‘‘एक भारत श्रेठ भारत‘‘ के अन्तर्गत आयोजित मण्डल स्तरीय युवा उत्सव के बारे में बताया।मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय युवा उत्सव मण्डल के तीनों जनपदों के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक प्लेटफार्म दे रहा है,जिससे उनको एक पहचान मिलेगी। सभी कलाकार अपनी प्रतिभा एवं परिश्रम से अपने जनपद, मण्डल, राज्य एव देश का नाम रोशन करें,यही मेरी शुभकामना है।प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण राजनेति सिंह, से0नि0 जिला युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकार अपने जनपद, राज्य एवं देश का रोान करें, यही मेरी शुभकामना है।प्रतियोगिता का संचालन डा0 राजेश सिंह एवं दिलीप कुमार वरिठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर सुरेन्द्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मऊ बीनू कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलिया अमित चौहान, प्रबन्धक प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज रमाकान्त वर्मा,प्रधानाचार्य धुवचन्द मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़ अनील कुमार मौर्य,अनिल कुमार खरवार, उमेश कुमार, आस्था सिंह, देवेश कुमार मिश्र,रोहित कुमार यादव, मुस्ताक,पवन कुमार सिंह प्रधान सहायक व रणधीर कुमार कनिठ सहायक,शिवमोहन सिंह आदि उपस्थित थें। निर्णायक मण्डल में श्रीमती साधना त्रिपाठी से0नि0 प्रवक्ता संगीत राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, अनीता यादव प्रवक्ता संगीत अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, संध्या वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज सरायमीर सरिता पाण्डेय प्रतिभा निकेतन इण्टर कॉलेज आजमगढ़ रहीं।सांस्कृतिक प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा लोकनृत्य(समूह)- आजमगढ़ प्रथम, बलिया द्वितीय, लोकनृत्य ;एकलद्ध. अजय मिश्र आजमगढ़ प्रथम, जयप्रकाश बलिया द्वितीय, अनु मऊ तृतीय, लोकगीत;समूहद्ध. मऊ प्रथम, फोटोग्राफी- खुशी वर्मा मऊ प्रथम, अंशिका आजमगढ़ द्वितीय, पोस्टर मेकिंग-विकास चौहान मऊ प्रथम, नंदिनी सैनी आजमगढ़ द्वितीय, कहानी लेखन- प्रज्ञा यादव आजमगढ़ प्रथम, खुशी मऊ द्वितीय, तुलसी बरनवाल बलिया तृतीय, डिक्लीमेशन तुलसी बरनवाल बलिया प्रथम, प्रगति सिंह मऊ द्वितीय रहें। प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकरों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button