आजमगढ़:सावन के चौथे सोमवार को उमणा भक्तों का सैलाब
Azamgarh news:On the fourth Monday of Sawan, a huge crowd of devotees gathered
अहरौला/आजमगढ़: सावन के चौथे व आखिरी सोमवार को कलहोरा धाम स्थित शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब ऊमण पड़ा और चारों तरफ हर हर महादेव के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।अहरौला क्षेत्र के कल्होरा धाम शिव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड देखी गई जलाभिषेक के लिए भक्तो की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली तो वही समाज सेवियो द्वारा भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्य जोरो पर था। वही समाज सेवी मिथिलेश सिंह उर्फ पिन्टू सिंह के द्वारा कल्होरा धाम पर शिव मंदिर प्रांगण में बृहद रूप से भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और हर हर महादेव के नारे लगाए इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चौबे, अंशुमान सिंह, शक्ति सिंह ग्राम प्रधान, बेचन सिंह, सूरज निषाद, महेंद्र चौबे, अवधेश, इंद्रसेन आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे