आजमगढ़:रोडवेज बस के धक्के से मोपेड सवार एक युवक की मौत एक व्यक्ति घायल

Azamgarh news:A young man riding a moped died and one person was injured after being hit by a roadways bus

तहसील सम्मवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर सिनेमा हॉल तिराहे के समीप रोडवेज बस के धक्के से मोपेड सवार एक युवक की मौत एक व्यक्ति घायल । प्राप्त समाचार के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुडहर गांव निवासी रवि 37 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल व रामसेवक 50 वर्ष पुत्र विक्रम निवासी हरिश्चन्द्रपुर थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ लालगंज बाजार जा रहे थे कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज सिनेमा हॉल तिराहे पर पहुंचे की वाराणसी के तरफ से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोपेड सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं रामसेवक का उपचार के बाद छोड दिये । दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी नेहा अस्पताल मे दहाड़े मार कर रो रही थी । पिता मुन्नी लाल पुत्र के शव को देखकर बिलख रहे थे। मृतक के पास दो पुत्र एक पुत्री है। पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस चौकी से एसआई विनोद सिंह व क्राइम इस्पेक्टर हीरामणी ,एसआई चित्राशु मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button