देवरिया:तीन दिवसीय सेवा समर्पण कैंप का हुआ शुभारंभ

Deoria news:A three day seva dedication camp was organized.

बरहज देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैना,में ग्राम प्रधान, रवि प्रताप सिंह द्वारा सेवा समर्पण कैंप का आयोजन किया गया यह आयोजन पंचायत भवन पर अलग-अलग समस्याओं के समाधान हेतु 4 तारीख से लेकर 6 तारीख तक चला ‌ इस सेवा समर्पण कार्यक्रम में ग्राम वासियों का पेंशन निराश्रित वृद्धा पेंशन राशन कार्ड फैमिली आईडी तथा जिनका किसी कारण वास नहीं बन पाया है वह उपस्थित होकर आसानी से बनवा सके सेवा समर्पण कार्यक्रम के आयोजन ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह सचिव नवनीत सिंह घनश्याम सिंह यूपी जिला अधिकारी विभिन्न द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश पर या सेवा समर्पण कैंप 3 दिन के लिए आयोजित किया गया है इसका में मनोज कुमार सिंह एडीओ एक समाज कल्याण विभाग रवि कुमार दिव्यांग जन सशक्तिकरण रितेश सिंह कनिष्ठ सहायक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अमितेश यादव डी सी आरओ केशव कुशवाहा पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा खाद्य रसद विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे इस कार्यक्रम का लाभ ग्राम सभा के लोगों ने लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button