जौनपुर:दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
Jaunpur news:Wanted accused arrested for cheating people by promising jobs in Dubai

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दुबई में काम दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिशान पुत्र पप्पू उर्फ अफसर अली (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम हडही, थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों से पैसे लेकर कूटरचित दस्तावेज दिखाता और उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर ठगी करता था। उसके खिलाफ थाना सरायख्वाजा में मु.अ.सं. 456/25, धारा 318(4), 316(2), 352, 351(2), 336, 338, 340 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था।पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मेहरावा रेलवे क्रॉसिंग से उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव भी शामिल रहे।



