जौनपुर में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन, डीएम सहित पुलिस जवानों की कलाइयों पर बंधी राखी

जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने वीर सपूतों को किया नमन

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर

जौनपुर 08 अगस्त: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्ति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सदस्य विधान परिषद श्री बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य गणमान्य के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सदस्य विधान परिषद के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्ति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। लखनऊ में आयोजित काकोरी महोत्सव के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया और मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया।शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक कैप्टन अजीत पांडे, राजबहादुर पाल, के.के. सिंह, लालचन्द मौर्य, संतोष कुमार यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह, पन्ना लाल, राम निरंजन सहित अन्य भूतपूर्व सैनिको और स्वतन्त्रता सेनानी के परिजनों और एनसीसी के अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सदस्य विधान परिषद ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजो को चुनौती देने वाली घटना थी। इस घटना ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरो कर राष्ट्रवाद और स्वतन्त्रता के लिए सबको प्रेरित किया। जन-जन में देश के आजादी के लिए एक भावना जागृत किया कि देश को आजाद कराना ही है. जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजों के लिए एक चुनौती थी। हमारे देश के वीरों ने अपने प्राणों को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उस दौर को याद करने पर हमारी आंखो में आंसू आ जाएंगे। हम सभी आज उन वीर सपूतों, शहीदों स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों को नमन करते है।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज का दिन उन वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दियाकार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने देश भक्ति गीत ’’ए मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान’’ और ’’हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए’’ गाकर सबको राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत कर दिया। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी गई।विवेक मिश्रा वरदान, कुसुमलता, विकास सिंह रागी और टीडी इन्टर कालेज की अनुराधा ने देश भक्ति गीत गाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्दनन्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित भूतपूर्व सैनिकगण सहित अन्य उपस्थित रहे।इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उ0प्र0 राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तत्वाधान में रक्षाबन्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और छात्राओं ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस के जवानों की कलाईयों में राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान नवचयनित पुलिस के लगभग 1000 जवानों के कलाइयों में राखी बांधी गई। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button