आजमगढ़:गांधी स्मारक त्रवेणी पी जी कॉलेज द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,बरदह,गांधी स्मारक त्रवेणी पी जी कॉलेज बरदह आजमगढ़ में आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विजय कुमार राय ने रैली को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया ।महाविद्यालय से लगभग 750 विद्यार्थियों की रैली बरदह चौराहा ,थाना तथा प्राथमिक विद्यालय से वापस बरदह इंटर कॉलेज से महाविद्यालय वापस आई ।महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो प्रशांत कुमार राय,डॉ अमरजीत प्रो अजित प्रसाद राय डॉ सर्वेश कुमार तिवारी,अनुपम यादव अनीश मौर्य डॉ अखिलेश दिवेदी, डॉ सुरेश उपाध्याय, डॉ श्याम नारायण तिवारी, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम अधिकारी डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजन किया गया।