आजमगढ़:सर्योदय पब्लिक स्कूल मे हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ दसवें पद ग्रहण का आयोजन
Azamgarh news:The tenth induction ceremony was held with great joy in Saroday Public School
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:सोमवार को हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 10 वें पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन किया।तत्पश्चात सरस्वती वन्दना के उपरान्त कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। विद्यालय में बनाए गए चार सदन-राजगुरू, आजाद, सुभाष और भगत सदन के कप्तान और उपकप्तान को उनके सदन के ध्वज के सम्मान का उत्तरदायित्व दिया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सांस्कृतिक, खेलकुद व अनुशासन विभाग के पदो पर भी बच्चों को उक्त विभाग के ध्वज को देकर गुरुतर उत्तरदायित्त्व हेतु प्रोत्साहित किया गया।संस्था के संस्थापक / प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने वाले सभी स्तंभों की अपनी-अपनी जिम्मेदारी होती है। आज के इस पद ग्रहण समारोह में विद्यार्थियों को उनकी जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आप सभी विद्यालय के वो चार स्तंभ हैं जिनके द्वारा विद्यालय की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालित एवं अनुशासित किया जाएगा।
प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप ने विद्यार्थियों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियो को दिए गए दायित्वों से उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी, जो उनके भविष्य के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाएगी।इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएँ, अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।