आजमगढ़:गोपालपुर सपा विधायक नफिस अहमद ने विधान सभा मे उठायी बाढ़ पीड़ितों की समस्या

Gopalpur SP MLA Nafees Ahmed raised the problem of flood victims in the assembly

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:विधानसभा में आज़मगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक नफीस अहमद ने देवरांचल के कटान पीड़ितों की आवाज बुलंद किया। उन्होंने कटान से उजड़ रहे पीड़ित परिवारों के पुनर्वास, जमीन, आवास के लिए और रिंग बांध की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।साथ ही सपा विधायक नफिस अहमद ने देवरांचल की जनता के लिए बिजली संकट, बेरोजगारी, महंगाई, तथा इलाज मे आनेवाली दिक्कतें और स्कूल बंदी जैसे गंभीर मुद्दों पर भी आवाज उठाई।उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता के हक की लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक समाजवादी साथी जारी रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button