एंटी रोमियो स्क्वाड घोसी ने नगर में जगह जगह विधार्थियो को किया जागरूक।

Mau. Under the guidance of the Superintendent of Police, under the able leadership of Inspector-in-Charge Pramod Kumar Singh, the Anti-Romeo Squad team of Ghosi Kotwali reached various places in the city and other places and made the girl students aware and told them to face the problems with confidence.

घोसी। मऊ। पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्रकुमारसिंह के कुशल नेतृत्व में घोसी कोतवाली की एंटीरोमियो स्क्वाड टीम द्वारा नगर के साथ अन्य स्थानों पर जगह जगह पहुँच कर छात्राओ को जागरूक करते हुए आत्मविश्वास के साथ समस्याओं का डाट कर सामना करने की बात कही।
उपनिरीक्षक यशोदा के नेतृत्व में महिला सिपाही बब्लीपांडेय, स्वाती सिंह, रूपासिंह आदि के साथ घोसी नगर के विभिन्न स्थानों पर विद्यालय से आरही पढ़ने वाली छात्राओ के साथ महिलाओं को 1090 -महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 -चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 1098 – चाइल्ड हेल्प लाइन, 101 – अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी। साथ ही कहा की समस्याओं का हिम्मत के साथ मुकाबला करे। विद्यालय आते जाते समय यदि कोई छेड़ छाड़ करे तो आत्मविस्वास के साथ उनका विरोध करने के साथ तेज आवाज में शोर मचाए जिससे आस पास के लोग आकर्षित होकर सहायता करने आजाय। बैड टच का विरोध करे। साथ ही टीम ने उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button