आजमगढ़ में ट्रक की टक्कर से दो ऑटो चालक की मौत
Azamgarh news:Two auto drivers died in a collision with a truck
नरसिहं पवई (आजमगढ) पवई थाना क्षेत्र के कलान चौराहा पर बुधवार की रात करीब आठ बजे ट्रक की टक्कर से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी विशाल तिवारी उर्फ पप्पू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर घायल को अस्पताल भिजवाया दिया। हादसे की भनक ग्रामीणों को लगी तो आक्रोशित लोगों ने सड़के जाम कर दी, जिससे शाहगंज – अयोध्या मार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा। विशाल तिवारी 35पुत रमाशंकर पवई थाना के गालिव पुर गांव का निवासी था और श्री नाथ 53 पुत्र रामराज गांव रामपुर कलां का निवासी था दोनों कलान चौराहे पर आटो खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने आटो रिक्शा में टक्कर मारदी दोनों आटो चालक छटककर सड़क पर गिर पड़े जिससे ट्रक दोनों के ऊपर चढ़ गया।श्रीनाथ की मौके पर मौत हो गई और विसाल का इलाज के दौरान मौत हो गई।जनपद सुल्तानपुर की घटना होने के कारण सुल्तानपुर की पुलिस लाश पीएम के लिए भेज दिया। ट्रक और चालक पुलिस कब्जे में है।विशाल तिवारी उर्फ पप्पू ऑटो चलाकर परिवार के जीविका चलता था। मृतक विशाल के पास एक पुत्र और तीन पुत्री हैं । मौत कि सूचना पा कर स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है । हालांकि घटनास्थल चार जनपद आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और अंबेडकर नगर का बॉर्डर है।