आजमगढ़:महर्षि दत्तात्रेय स्कूल गौसपुर निजामाबाद में मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस
Azamgarh news:79th Independence Day celebrated at Maharishi Dattatreya School Gauspur Nizamabad
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़। महर्षि दत्तात्रेय स्कूल गौसपुर निजामाबाद आजमगढ़ पर धूम धाम से 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किए और उन अमर शहीदों का नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज इतने वर्षो बाद अखंड भारत का स्वप्न पूरा हो गया है।उन्होंने कहा आज के दिन हमारे संविधान निर्माता डा0 भीमराव अंबेडकर और उनके जैसे हजारों सपूतों का योगदान अविस्मरणीय है।विविधता में एकता की मिसाल वाले भारत देश का संविधान इस बात को सुनिश्चित करता है कि हर नागरिक को एक समान अधिकार मिले,चाहे उसका धर्म,भाषा जाति,या क्षेत्र कुछ भी रहा हो।उन्होंने कहा आइए गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे।देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।इस अवसर पर स्कूल के बच्चो द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसपर आए हुए सभी लोग झूमने पर मजबूर हो गए तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू मिश्रा स्कूल के सभी अध्यापक मेम आदि लोग उपस्थित रहे।