आजमगढ़:अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की 2 दिन के इलाज के दौरान हुई मौत
Azamgarh news:Bike rider dies during 2-day treatment after collision with unidentified vehicle
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना अंतर्गत कमरांवा गांव निवासी अशोक कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र रामलाल बुधवार की शाम को आजमगढ़ से घर वापस जाते समय रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां स्थित को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान 2:30 बजे अशोक कुमार की मृत्यु हो गई। सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंची जहानागंज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक गाड़ी पर खलासी का काम करता था।मृतक के पास एक लड़का और दो लड़की है।