आजमगढ़:स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही धूमधाम से हुआ संपन्न सभी संस्थाओं और स्कूलों में फहराया गया तिरंगा झंडा,कहीं निकाली गई तिरंगा रैली तो कहीं बच्चों ने बनाई झांकी
Azamgarh news:The national festival of Independence Day was held with great pomp in all institutions and schools.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पटवध कौतुक क्षेत्र में सनशाइन महिला महाविद्यालय स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई तथा स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट में विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसी कड़ी में बीआरसी पटवध कौतुक पर ध्वजारोहण किया गया तथा बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज पटवध कौतुक के प्रबंधक रमेश यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और देश के लिए बलिदान हुए वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक में अवर अभियंता रितेश कुमार चौधरी तथा विद्युत उपखंड कार्यालय गुलवा गौरी में उपखंड अधिकारी इंजीनियर तुषार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई। उसी कड़ी में आरकेवीएम इंटर कालेज कॉलेज चांदपुर पटवध में प्रधानाचार्य विश्वनाथ गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक सेकंड में प्रधानाध्यापिका पूनम यादव द्वारा ध्वजारोहण करते हुए बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैंक ऑफ़ बड़ौदा सराय पटवध में भी शाखा प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया। जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर (सियरहां) में प्रधानाध्यापिका कमला रानी द्वारा ध्वजारोहण कर बलिदानी वीर पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीनाथ बाबा इंटर कॉलेज किरतपुर के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपचंद यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा वीर पुरुषों को माल्यार्पण किया गया बच्चों ने झांकी, नाटक और देश भक्ति गीत के माध्यम से लोगों का मन मुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रामवेलास यादव, राम शब्द यादव, शोचन यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।