जौनपुर:हनुमानगंज मार्केट में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर ध्वजारोहण, ग्रामीणों ने दिखाई देशभक्ति
Azamgarh news:Jaunpur: Flag hoisting at Subhash Chandra Bose statue in Hanumanganj market, villagers show patriotism
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर बरसाती लाल कश्यप
जौनपुर जिले के रामपुर विकासखंड अंतर्गत सरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज मार्केट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रतिमा कई वर्षों से यहां स्थापित है और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।कार्यक्रम की अगुवाई अवधेश उपाध्याय ने की। ध्वजारोहण के दौरान ग्रामीणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से अजय उर्फ सोनू पांडे, गुड्डू उपाध्याय, सम्राट सिंह, विष्णु कुमार मोदनवाल, हरि सेठ, सियाराम सेठ, सोनकर जी, विजय गौतम, मिस्त्री विनोद कुमार गौतम, अभिलाष गुप्ता सहित जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि और गांव के अनेक लोग शामिल रहे।ग्रामीणों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष और उनके देशभक्ति से ओतप्रोत योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नेताजी के साहस, त्याग और देश के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए।ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।