Deoria news:समाधान दिवस में आए 17 मामले 2 का हुआ निस्तारण
Two postponed 17 cases coming to settlement day
बरहज/देवरिया।तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ , दिवस में कल 17 फरीदियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायती दर्ज कराई जिसमें दो राजस्व के मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।आयोजित समाधान दिवस में राजस्व के साथ पुलिस के चार खाद एवं रसद विभाग के एक अन्य विभागों से पांच मामले सामने आए जिसमें राजस्व के दो मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस अवसर तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार ईओ निरुपमा प्रताप, वीडियो भूपेंद्र नाथ राय, एडीओं मदनमोहन पाठक उपस्थित रहें.