देवरिया:अनंत महाप्रभु जयंती को लेकर हुई बैठक
Deoria news:Meeting held on the birth anniversary of Anant Mahaprabhu
बरहज/देवरिया।योगीराज अनंत महाप्रभु की 249 जयंती महोत्सव को लेकर अनंत पीठ आश्रम में एक आवश्यक बैठक आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तीन दिवसीय जयंती महोत्सव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस जयंती महोत्सव के अवसर पर भारतवर्ष के अनेक संत महात्मा एवं विद्वान कथावाचक आते हैं जिनको लेकर इससे संबंधित सारी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई घ्वनी विस्तारक यंत्र सहयोग राशि संग्रह आगंतुक जलपान एवं भोजन
एवं विश्राम वाले की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई बैठक में प्रमुख रूप से बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रणव कुमार मिश्रा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सिराज अहमद सरोजिनी कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य, संगीता गुप्ता श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अवधेश तिवारी श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक शिक्षिका ब्यूटी पांडे, सरस त्रिपाठी, आकांक्षा सिंह, सीमा आर्य ,पुष्पा पांडे ,ममता यादव, पीजी कॉलेज के उमेश, प्रभु कुमार, तथा इंटर कॉलेज से रविंद्र यादव, पीयूष मिश्रा, देव सिंह, दिलीप कुमार मिश्रा, सुनील कुमार पांडे , अशोक तिवारी, राघवेंद्र चौहान, अनुपमा सिंह, डॉक्टर सिंधु यादव ,अलका पांडे, विजय कुमार पटेल, राजन मिश्रा ,सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण बैठक में भाग दिए, अनंत महाप्रभु जयंती 5 ,6,एवं 7 सितंबर 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है।