Azamgarh :17 थानों से कुल 51 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया
17 थानों से कुल 51 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामी चिराग जैन के पर्यवेक्षण में कुल 17 थानों से कुल 51 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारण्टियों की थानावार विवरण
थाना रौनापार- 10
थाना जहानागंज- 09
थाना कप्तानगंज- 06
थाना कंधरापुर- 05,
थाना महराजगंज- 04,
थाना निजामाबाद व सरायमीर से 03-03
थाना मुबारकपुर व बरदह से 02-02
थाना कोतवाली, रानी की सराय, गम्भीरपुर, बिलरियागंज, फूलपुर, मेंहनगर, तरवां व मेंहनाजपुर से 01-01 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।