देवरिया:वैदिक मंत्र के बीच रखा गया शिव मंदिर निर्माण की नीव
Deoria news:The foundation of the Shiv temple was laid amidst chanting of Vedic mantras
देवरिया।सलेमपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र के सिसई चौराहे पर भगवान शिव व बजरंग बली के मंदिर के निर्माण के लिए आचार्य अजय शुक्ल के नेतृत्व में आचार्य गणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन के साथ नींव रखी गई। मंदिर का निर्माण क्षेत्र के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस चौराहा पर मंदिर नही होने से लोग दूसरे जगह पर जाकर पूजा अर्चना करते थे, मंदिर निर्माण कार्य हो जाने से यहीं पर पूजा अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगा। पूजन के दौरान आमजन पूरे भक्ति भाव से लगे हुए थे।इस दौरान महिलाओं ने भक्ति गीत गाकर अपनी सहभागिता निभाई,निर्माण के लिए ध्वज का भी पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रमुख से बब्लू यादव, अजय शुक्ल,राजेश यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, धनेश चौहान, सिंटू बरनवाल, उमेश तिवारी, धर्मदेव यादव, पंकज बरनवाल, वृद्धिचंद, बरनवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।