Azamgarh :किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर तीसरे बुधवार को होगा किसान दिवस
किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर तीसरे बुधवार को होगा किसान दिवस
20 अगस्त 2025 को किसान दिवस 10:00 बजे से 2:00 तक कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में होगा आयोजित
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद के किसानो की कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिये प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन होना सुनिश्चित है। उक्त के क्रम में माह अगस्त 2025 में दिनांक 20 अगस्त 2025 (तृतीय वुधवार) को किसान दिवस का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 2.00 बजे तक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें कृषको को विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतिशील प्रकियाओं का उपयोग एवं कृषि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतो का भी निराकरण किया जायेगा।