Azamgarh :समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्था की प्रोफाइल लॉक करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से वेरीफाई करावे

समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्था की प्रोफाइल लॉक करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से वेरीफाई करावे

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ की अध्यक्षता में दिनांक 14 अगस्त, 2025 को सम्पन्न समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुसार जनपद में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऐसी शिक्षण संस्थाओं जिनके द्वारा अभी तक अपनी संस्था की प्रोफाइल लॉक नहीं की गयी है, उन सभी शिक्षण संस्थाओं की प्रोफाइल एवं सीट तत्काल लॉक कराने एवं तदोपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक की लॉगिन से नियमानुसार प्रोफाइल वेरिफाई कराने के निर्देश दिये गये है।उन्होने यह भी अवगत कराया है कि शिक्षण संस्थाओं की प्रोफाइल एवं सीट लॉक की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त ही छात्रों/छात्राओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित किये जा सकेगें। 02 अक्टूबर, 2025 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के छात्रों से अधिकाधिक आवेदन कराये तथा जनपद की समस्त शिक्षण संस्थान अपने स्तर से संस्था की प्रोफाइल लॉक कराते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अपनी संस्था की प्रोफाईल वेरिफाई करते हुए अपने स्तर पर छात्रों के आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने कार्यवाही पूर्ण करने की कार्यवाही करें, ताकि छात्रवृत्ति का वितरण 02 अक्टूबर, 2025 को जनपद के अधिकाधिक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button