आजमगढ़:बाजार से घर जा रहे युवक के सामने आगई नीलगाय, बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

Azamgarh news:One youth died and another was seriously injured when his bike fell into a

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गांव निवासी सर्वेश राजभर अपनी अपाची बाइक से गांव के ही अपने साथी लाला राजभर उम्र 21 वर्ष को बैठा कर रामापुर बाजार गया हुआ था।घर लौटते समय जैसे ही उसकी बाइक शाहराजा गांव के मोड के पास पहुंची,नीलगाय सड़क पर आ गई।उसे बचाने के चक्कर में वह बाइक समेत सड़क के किनारे की खाई में गिर गया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जब की पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी होते ही स्वजन और गांव के बहुत से लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और मृत सर्वेश के शव को घर ले आए और गंभीर रूप से घायल लाला राजभर को माहुल के अवध चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा।स्वजन बिना बताए ही मृतक सर्वेश के शव का अंतिमसंस्कार महर्षि दुर्वासा धाम के घाट पर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button